पैदा होते ही बेटी को जमीन पर पटक दिया, हाथ फ्रैक्चर होने पर तड़पती रही मासूम

  • 5 years ago
Carelessness! new born baby hand fractured after fallen down
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ ऐसा बर्ताव किया जिसे जानकर हर किसी को गुस्सा आ जाएगा। दरअसल मां ने नवजात बेटी को जमीन पर पटक दिया। मौके पर मौजूद आशा बहू ने उसे दही चौकी के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। दही चौकी पुलिस ने बाल संरक्षण अधिकारी के माध्यम से 181 महिला कार्यकर्ता को देखरेख में सुपुर्द कर दिया। वहीं बाल कल्याण समिति ने घायल नवजात की देखभाल के लिए 181 को निर्देश दिया।

Recommended