दौसा के धौली में पंच पटेलों ने किया हुक्का-पानी बंद, परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट

  • 5 years ago
दौसा में एक परिवार को गांव के पंच पटेलों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है और हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुनाया है. धौली गांव निवासी पीड़ित लाला राम गुर्जर बुधवार को पंचायत के इस फैसले के खिलाफ परिवार सहित कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन सौंपा. पीड़ित लाला राम का आरोप है कि 9 मई को खेत की पाइपलाइन को कुछ लोगों ने तोड़ दिया था, इसके बाद मारपीट भी हुई थी. पीड़ित का आरोप है कि उस घटना के बाद 11 मई को पंचायत बैठी जिसमें आसपास के गांव के पंच पटेलों ने उसे समाज से बहिष्कृत करने और उसका पानी बंद करने का फरमान सुना दिया.

Recommended