ऊना में 100 पार की उम्र के 103 वोटरों को बनाया रोल मॉडल

  • 5 years ago
ऊना में निर्वाचन विभाग ने मतदान के लिए सभी शतायु यानि सौ साल की उम्र वाले सभी मतदाताओं को रोल मॉडल बनाया है. ऊना में कुल 103 मतदाता सौ साल की उम्र पार चुके हैं. इस योजना के तहत ऐसे सभी शतायु मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान का विशेष निमंत्रण पत्र बाकायदा उनके घर जाकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी स्वयं जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र दे रहे हैं, ताकि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकें. विभाग के मुताबिक कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जो ज्यादा उम्र और कमजोरी की वजह से मतदान करने से गुरेज करते हैं, लेकिन इस बार विभाग की कोशिश है कि उन्हे मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाया जा सके. शतायु मतदाता परेशानी आने पर निर्वाचन अधिकारी या फिर टोल फ्री नंबर 1950 संपर्क कर सकते हैं.

Recommended