नाइकी ने ऐप में जोड़ा ऑग्मेंटेड रियलिटी टूल

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. फुटवियर कंपनी नाइकी ने अपने ऑनलाइन ऐप को नए ऑग्मेंटेड रियलिटी टूल से अपडेट कर लिया है। अब ऐप की मदद से यूजर ऐप में चुने गए जूतों के अनुसार अपने पैरों का सटीक माप ले सकेगा। यह ऐप कुछ ही सेकंड में यूजर के दोनों पैरों की स्कैनिंग कर 13 मुख्य बिंदुओं का डेटा कलेक्ट करता है और मॉडल के अनुसार सटीक माप का सुझाव देता है।

Recommended