'90' के राजीव पर '2019' का चुनाव क्यों? 'मिस्टर क्लीन' पर 'दाग' लगाने से BJP को होगा फायदा?

  • 5 years ago
Prime Minister Narendra Modi accused former PM Rajiv Gandhi of using INS Viraat for his personal holiday trips, Former chief of the Naval Staff Admiral Laxminarayan Ramdas(retd) refuted Modi’s claim and said no ships were specially diverted for the personal use of Gandhi family.

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भले ही नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी का अपमान किया, किन्तु प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में केवल प्यार है. राहुल ने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि 23 मई कांग्रेस आपको हराने जा रही है.


तो देखिये 'टक्कर' में आखिरी दो चरण का चुनाव राजीव गांधी के नाम पर क्यों लड़ना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी?

Recommended