जब राहुल हेलीकॉप्टर ठीक करने लगे

  • 5 years ago
ऊना (हिमाचल).  ऊना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सही तरीके से चौकीदारी नहीं कर पाए। अगर सही चौकीदारी की होती तो राफेल घोटाले में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये क्यों दिए गए। वे शुक्रवार को यहां पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से हैं, जो छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं। जिनके पास काफी तजुर्बा है। मैंने भी वीरभद्र से बहुत कुछ सीखा है, जो मेरे राजनीतिक गुरु हैं। जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं। वह नरेंद्र मोदी जैसे नहीं हैं, जो अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी को धक्के मारकर उतार देते हैं।

इससे पहले यहां उनके हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई, तो वह खुद ही हेलीकॉप्टर के डेक के नीचे घुसकर सही करने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Recommended