गठबंधन को सता रहा डर, स्ट्रॉंग रूम में रखी ईवीएम को खुर्दबुर्द कर सकते हैं चूहें

  • 5 years ago
mathura-rld-candidate-claims-threat-to-evm-from-rats

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से राष्ट्रील लोकदल के उम्मीदवार ने कहा है कि स्ट्रॉंग रूम में बंद ईवीएम मशीनों को चूहें नुकसान कर सकते हैं। मथुरा में दूसरे चरण में 18 मई 2019 को मतदान हुआ था। मतदान के बाद सभी ईवीएम मंडी समिति परिसर में रखी गई है। वहीं आयोग ने प्रत्याशी की शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि स्ट्रॉंग रूम के बाहर सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिसकर्मी तैनात की गई है।
गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से मैंने कई बार लिखित रूप से जिलाधिकारी को सूचित किया है कि वहां रखी हुई मशीनों को चूहे खुर्दबुर्द कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इनके दरवाजे पर जाली लगाने को कहा गया है लेकिन आज तक प्रशासन या आयोग ने कोई इंतजाम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन छाता मटकी ईवीएम की पेटियां जिन स्ट्रांग रूम में रखी गई है वहां की सोडियम लाइट भी बंद पड़ी है। इस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।

Recommended