चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील इलाका पांवटा में बढ़ा पुलिस का पहरा

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. पांवटा साहिब में जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पूरे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और चुनाव अधिकारियों की चार टीमें दिन रात सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख रही है. नेशनल हाइवे से लेकर पडोसी राज्यों की सीमाओं के साथ लगते हुए क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भीषण गर्मी के बाद भी पुलिस जवान और चुनाव अधिकारी सड़कों पर उतर कर अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार कहलाया जाने वाला पांवटा साहिब अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है. यहां से होकर हिमाचल के सभी जिलों के लिए नेशनल हाइवे व अन्य मार्गों से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Recommended