राहुल ने चौकीदार पर फिर मोदी को घेरा

  • 5 years ago
भिंड. ग्वालियर से पहले भिंड और मुरैना की सभाओं में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी के घर के बाहर के चौकीदारों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़े हैं। 'चौकीदार' ने शहीदों के साथ ही भिंड के युवाओं से भी चोरी की। राफेल अनुबंध में यहां के युवाओं को हाई तकनीकी नौकरियां मिलतीं, मगर प्रधानमंत्री ने उसका अनुबंध और युवाओं का रोजगार छीन कर अंबानी के हवाले कर दिया। हम देश की जनता के हैं, अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे चोरों के नहीं। मैं मरते दम तक अनिल अंबानी के गले नहीं लगूंगा। मेरी मालिक जनता है। 

Recommended