दूधवाला निकला शराबवाला, रास्ते में फिसली गाड़ी तो दूध के बदले कैन में निकली शराब, सब हो गए भौंचक्के

  • 5 years ago
milkman carrying alcohol in the canes instead of milk


जामनगर। एकतरफ गुजरात में शराब पर पाबंदी है। इस पाबंदी पर अमल करने के लिए सरकार समेत पुलिस विभाग सचेत है। दूसरी तरफ देशी और विदेशी शराब का कारोबार चलता होने की कई शिकायतें सामने आती है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक बाइक का एक्सीडेंट होने पर दूध की आड़ में हो रहे देशी शराब के व्यापार का भांडा फूट गया।


Recommended