Video : खुद को ACB का अधिकारी बता कर महिला से वसूलने चाहे 50,000, सरेआम चप्पलों से पिटा

  • 5 years ago
झारखंड स्थित जमशेदपुर में एक महिला ने एक पुरुष को चप्पलों से मारा है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मामला मानगो इलाके का है. शख्स एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिसर बन कर आया था और उससे 50,000 रुपये मांग रहा था. महिला ने उसे रुपये देने की बात कह कर बुलाया ताकि उसकी गिरफ्तारी हो जाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है.

Recommended