हरदोई: गर्मी में घर के बाहर सोए, सीने में कोई गोली मारकर चला गया

  • 5 years ago
A man killed in front of home while sleeping

हरदोई। यूपी के हरदोई में घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अज्ञात हत्यारों के द्वारा हत्या की यह सनसनीखेज वारदात शहर कोतवाली के नरहिया में अंजाम दिया गया है। यहां नरहिया मजरा इसौली निवासी श्रीराम 55 अपने घर के बाहर सो रहे थे जबकि उनके अन्य परिवारीजन घर व दूसरे घर के अंदर सो रहे थे। सुबह जब परिजन बाहर निकले तो देखा श्रीराम घर के बाहर खून से लथपथ अवस्था मे पड़े दिखाई दिए।

Recommended