यात्री ने बनाया वीडियो

  • 5 years ago
मॉस्को (रूस). मॉस्को के शेरेमेटयेवो एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में एक एयरहोस्टेस की वजह से 31 यात्रियों की जान बच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हालात बेहद खराब थे। विमान के पिछले हिस्से में आग लगने और धुआं होने की वजह से यात्री परेशान और बेहद घबराए हुए थे। जैसे ही विमान रुका एयरहोस्टेस तात्याना कसाटकिना ने तेजी दिखाते हुए यात्रियों की कॉलर पकड़ी और धक्का देकर विमान के बाहर कर उनकी जान बचाई। इस हादसे में 41 यात्रियों की मौत हो गई।

Recommended