देह व्यापार में 5 युवतियां और 7 युवक गिरफ्तार

  • 5 years ago
इंदौर. हीरानगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई कर 5 युवतियों और 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियाें में से तीन युवतियां थाईलैंड की है जो टूरिस्ट वीजा पर इंदौर आई थी।

 



 



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र में बापट चौराहे के पास स्थित मीरा वैलनेस स्पा सेंटर मे मसाज पार्लर की आड मे अवैध रुप से देह व्यापार किया जा रहा है। यहां विदेशी (थाइलैंड) लड़कियां इंदौर के दलालों के जरिए सेक्स रैकेट चला रहीं हैं। 

Recommended