ऑटो खरीदने के लिए नहीं दिए पैसे तो नाराज पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब

  • 5 years ago
जानकारी के मुताबिक, घटना कासिम बजार थाना क्षेत्र की है. दरअसल, कासिम बजार थाना क्षेत्र निवासी परमानंद पोदार्थ ने अपनी बेटी मधु की शादी छह वर्ष पूर्व कौडा मैदान निवासी रामसवेक पोद्दार के बेटे नीरज पोद्दार से की थी. लेकिन नीरज पोद्दार विकलांग होने के कारण कोई काम नहीं करता था. वहीं, शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद मधु सुसराल को छोड़कर अपनी मां के साथ रहने लगी, लेकिन पति कभी -कभी मधु के पास आना जाना करता था। मधु ने शादी के बाद दो बच्चों को जन्म दिया. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.

Recommended