सरदारशहर में नायक समाज ने दिया कांग्रेस को समर्थन

  • 5 years ago
चूरू जिले में लोकसभा चुनाव के प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन था. प्रचार के बंद होने के साथ ही समर्थनों का दौर शुरू हो गया. सरदारशहर के पूर्वा गेस्ट हाउस में जिले के नायक समाज ने शनिवार को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया. इस अवसर पर नायक समाज के जिलेभर से आए नेताओं ने विधायक भंवरलाल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करने का एलान किया. इस अवसर पर जिले के नायक समाज के लोग उपस्थित रहे. भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने भी कांग्रेस का समर्थन करने पर नायक समाज का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर समाज ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

Recommended