अलवर में कांग्रेस ने बाइक रैली के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

  • 5 years ago
अलवर लोकसभा चुनाव का शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह की ओर से शहर में बाइक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया गया. खुद जितेंद्र सिंह बाइक चलाते हुए समर्थकों के साथ चलते दिखाई दिए. बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. यह रैली कंपनी बाग से शुरू हुई और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकली. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के साथ श्रम मंत्री टीकाराम जूली बाइक रैली में मौजूद रहे. रैली के दौरान शहर में जगह-जगह जितेंद्र सिंह का व्यापारियों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने स्वागत किया. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरीके का कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है, इससे उनकी जीत सुनिश्चित है.

Recommended