Ravi Kishan की Degree को लेकर विवाद शुरू,कहीं लिखा Graduate तो कहीं बताया 12वीं पास | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After Smriti Irani BJP Leader and Gorakhpur Candidate Ravi Kishan Degree Controversy begins. In the Assembly elections in 2019, the Bharatiya Janata Party (BJP) candidate from Gorakhpur in Uttar Pradesh and Bhojpuri star Ravi Kishan has got a dispute. A person residing in Kushinagar has filed a complaint in Gorakhpur District Election Officer in this case

रवि किशन की डिग्री को लेकर विवाद शुरू,कहीं लिखा ग्रेजुएट तो कहीं बताया 12वीं पास | लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार रवि किशन की डिग्री पर विवाद हो गया है. कुशीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने गोरखपुर जिला निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में शिकायत दर्ज की है. इसमें बताया गया है कि बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने 2019 के लोकसभा चुनाव के एफिडेविट में खुद को 12वीं पास बताया है. लेकिन 2014 में उन्होंने खुद को ग्रेजुएट बताया था. इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की डिग्री पर सवाल उठ चुके हैं.

#RaviKishan #LokSabhaElection2019 #EducationalDegree #BJP

Recommended