राहुल ने अमेठी के नाम लिखी चिट्ठी, कहा- देश को एक करने में जुटा हूं, वोट देकर मजबूत कीजिए

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी 6 मई को मतदान होना है. इससे पहले राहुल ने अमेठी की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है. उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र को परिवार का हिस्‍सा बताते हुए अमेठी के लोगों से फिर उन्हें सांसद बनाने की अपील की है. उन्‍होंने लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की भी अपील की है. साथ ही वादा किया है कि कांग्रेस के सत्‍ता में आते ही क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा.

Recommended