Masood Azhar के Global Terrorist घोषित होने से जानिए क्या होगा असर | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
What will be the effect after announcement of Masood Azhar as a Global Terrorist . During the Lok Sabha elections in India, the United Nations declared , the terrorist organization of Jaish-e-Mohammad Chief Masood Azhar as a 'global terrorist'. This is a big diplomatic victory for India at the global level. After being declared a 'global terrorist', Masood Azhar and Pakistan, who took refuge in him, have suffered a major setback. After this ban in the United Nations, the property of Masood Azhar will be seized and will not be able to take arms from other countries.

मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने से जानिए क्या होगा असर | भारत में लोकसभा चुनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित कर दिया. वैश्विक स्तर पर भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित किए जाने के बाद मसूद अजहर और उसको पनाह देने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र में इस प्रतिबंध के बाद मसूद अजहर की संपत्ति जब्त हो जाएगी और दूसरे देशों से हथियार भी नहीं ले सकेगा. इस फैसले के बाद जैश-ए-मोहम्मद की कमर टूट सकती है क्योंकि उसे बाहर से फंड मिलना बंद हो जाएगा.

#GlobalTerrorist #MasoodAzhar #Modi #UnitedNations #Pakistan

Recommended