राहुल गांधी को 'आदिवासी कानून' पर बयान पड़ा भारी, EC ने 48 घंटे में मांगा जवाब

  • 5 years ago
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस दी है. आयोग ने राहुल से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा बहै. राहुल पर मध्य प्रदेश स्थित शहडोल की एक रैली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है. राहुल ने शहडोल की रैली में कहा था - 'नरेंद्र मोदी ने एक नया कानून बनाया है जिसमें एक लाइन है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है.'

Recommended