कोटा में मनी सेन महाराज की जयंती, निकली शोभा यात्रा

  • 5 years ago
कोटा में सेन समाज ने सेन महाराज की 719वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई. इस मौके पर समाज की ओर से नए कोटा शहर में राम-जानकी मंदिर से विभिन्न मार्गोंं से होकर भव्य कलश यात्रा और देवी- देवताओं की झांकियों से सजी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा केसरियां झंडों से अटी थी. भजनों की बयार शोभा यात्रा में पूरे रास्ते बही. कई स्थानों पर कलश व शोभयात्रा का समाज के बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा का आयोजन श्री सेन जयंती महोत्सव आयोजन समिति की ओर से किया गया था.

Recommended