प्रचार छोड़कर फसल में लगी आग बुझाने पहुंचीं स्मृति

  • 5 years ago
अमेठी. यहां मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव स्थित खेतों में रविवार को अचानक आग लग गई। इसमें सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इसकी खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को पता चली तो वह तुरंत गांव पहुंच गईं। उन्होंने आग बुझाने में लोगों की मदद भी की।

 

सूचना देने के बाद भी जब एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने डीएम को फोन मिलाया। पता चला कि एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में हैं तो स्मृति नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि जनता की मदद से लोग वीआईपी बनते हैं। जनता की मदद पहले होनी चाहिए।

Recommended