शिमला को प्रदूषण मुक्त करने के लिए निगम ई कार्ट से उठवाएगा कूड़ा

  • 5 years ago
राजधानी शिमला गारबेज फ्री सिटी घोषित होने के बाद अब प्रदूषण मुक्त सिटी बनने जा रहा है. NGT के निर्देश पर राजधानी शिमला को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर निगम शिमला ने योजना तैयार कर ली है. शिमला में रोजाना उठाए जाने वाले कूड़े को लेकर नगर निगम शिमला अब ई कार्ट वाहनों के माध्यम से उठाएगा. इसके लिए नगर निगम शिमला जल्द ही दो वाहन खरीदने की तैयारी कर रहा है. निगम ने वाहन खरीदने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वाहन खरीदने की अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक इस मामले पर चुनाव आयोग से निगम को अनुमति नहीं मिली है. नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया कई हाई कोर्ट के निर्देश पर शिमला के पॉश क्षेत्रों मॉल रोड और रिज से प्रदूषण मुक्त बनाने और कूड़े को व्यवस्थित तरीके से उठाने के निर्देश जारी किए हैं.

Recommended