यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में तनुजा को मिली तीसरी रैंक, शेयर किए सफलता के राज

  • 5 years ago
यूपी बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बाराबंकी के छात्र-छात्राओं ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है. सूबे में हाईस्कूल की परीक्षा में महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, बाराबंकी के पेठा व्यवसायी के बेटे शिवम विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 80.07% और 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं. इस बार करीब 58 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया था.

Recommended