सीमेंट से लदे ट्रक में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भगेड़ चौक में सीमेंट से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में आग लगने के चंद मिनट में लपटें बहुत जोर से उठने लगी. ट्रक चालक अचानक आग लगने से हैरान-परेशान हो गया. ट्रक चालक को अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगानी पड़ी. ट्रक चालक पूरी तरह से सुरक्षित बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक दाड़लाघाट से अंबुजा सीमेंट कंपनी की सीमेंट लोड कर हमीरपुर की ओर सीमेंट लेकर जा रहा था कि भगेड के पास ट्रक ने अचानक आग पकड़ ली. घुमारवीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रक की आग पर काबू पाया ट्रक का काफी नुकसान हो गया है. घुमारवीं पुलिस ने मोके पर पहुंच मुकदमा दर्ज कर लिया है ओर आगामी जांच आरम्भ की है.

Recommended