गंगा मैया के नहीं बुलाने के बाद भी PM मोदी ने बनारस से किया नामांकन: तेजस्वी

  • 5 years ago
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जनता सब देख रही है. मोदी सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया. इसलिए बीजेपी जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि इस बार पीएम मोदी को वाराणसी में गंगा मैया ने नहीं बुलाया था. फिर भी वहां चले गए. ऐसे में बनारस की जनता सब देख रही है. वहीं, प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का फैसला है कि कहां से प्रियंका चुनाव लड़ेंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बोलिए कि बिहार से आकर चुनाव लड़ें.

Recommended