दुकान में बैठी वृद्धा के गले से चेन खींचकर फरार हुए लुटेरे

  • 5 years ago
चुनावी मौसम में प्रशासन और पुलिस व्यस्त है, इसका लाभ उठाते हुए उचक्के बेखौफ होकर लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उदयपुर ज़िले के सलूम्बर में शुक्रवार को दिन दहाड़े किराना दुकान में बैठी एक वृद्धा को 2 युवकों ने लूट लिया. वृद्धा शांति बाई जैन के बेटे ने बताया कि मां दुकान पर थीं, तभी गुटखा लेने का बहाना कर 2 युवक बाइक से आए और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली. बदमाश चेन लूटकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए. पूरा मामला सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव का है. वृद्धा के बेटे की ओर से थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.

Recommended