जब स्कूली बच्चियों को देख रुक गए पीएम, सुनी देशभक्ति की कविता, देखिए वीडियो

  • 5 years ago
pm narendra modi listen patriotic song from students in varanasi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और आखिरी पल वाराणसी के श्री काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन करने के बाद अपने नामांकन के लिए नामांकन स्थल के लिए रवाना हुए। इसी बीच कैंटोनमेंट इलाके के छावनी परिषद के बालिका विद्यालय के बाहर स्कूल की बच्चियों को देख काफिला रुकवा दिया। बकायदा उतर कर उनके पास गए। यही नहीं पीएम मोदी ने इन बच्चों से देशभक्ति गीत भी सुना।


Recommended