सड़क पर भिड़े सांड़ों को छुड़ाने आया था, खुद की जिंदगी लगा बैठा दांव पर, देखें वीडियो

  • 5 years ago
Viral video: bulls fight on the street, man injured seriously

भावनगर। गुजरात में सड़क पर भिड़े दो सांड़ों को हटाने आया एक व्यक्ति खुद की जिंदगी दांव पर लगा बैठा। उसने दोनों साड़ों में लाठी मारते हुए उन्हें अलग करने की कोशिश की। इस बीच सांड़ अलग हुए तो दो में से एक सांड़ ने सींग लहराकर व्यक्ति ( शख्स) पर हमला कर दिया। वह व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और सांड़ की टक्कर से उसके कलेजे पर गहरी चोट लगीं। वहां से गुजरते लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। यह मामला भावनगर का है।

Recommended