पिता की तस्वीर लिए नामांकन करने पहुंची मीसा भारती

  • 5 years ago
पटना. राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं। गुरुवार दोपहर को वह पिता की तस्वीर लिए नामांकन करने कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन पहुंची। मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव इस दौरान मीसा के साथ मौजूद रहे। मीसा ने कहा कि यह पहला मौका है जब पिता लालू यादव पर्चा भरते समय साथ नहीं हैं। इसके लिए मैं उनकी तस्वीर लेकर आई हूं। 

 

मीसा ने कहा कि लालू यादव के साथ हो रहे अन्याय का बदला पाटलिपुत्र की जनता लेगी। लोग इसको लेकर दिन-रात चर्चा कर रहे हैं। तेज प्रताप पिता की अनुपस्थिति में मुझे जिताने के लिए क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। मां अस्वस्थ्य हैं फिर भी उन्होंने नामांकन में आकर ये बता दिया है कि लालू परिवार एक है। लालू परिवार में टूट की आशा करने वालों को पाटलिपुत्र की जनता माकूल जवाब देती। 

Recommended