पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के जनसभा में खाली रह गई कुर्सियां

  • 5 years ago
सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने को लेकर अपने-अपने प्रचारक को बुलाकर जनसभा कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा-बसपा के गठबंधन की ओर से बुधवार को बहराइच के रामपुरवा के एक मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय मुख्य अतिथि थे. जनसभा को जब माता प्रसाद पांडेय संबोधित कर रहे थे तो सभा की अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं. बहराइच में गठबंधन ने शब्बीर अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने लगातार दो बार शब्बीर को टिकट दिया था लेकिन शब्बीर को दोनों बार शिकस्त खानी पड़ी थी. बहराइच में पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग है.