सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने किया चुनाव प्रचार

  • 5 years ago
चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कीं. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि परमाणु परीक्षण पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कार्यकाल में हुआ था, लेकिन उन्होंंने कभी परमाणु परीक्षण या सेना के नाम से वोट नहींं मांगे, जबकि उनके कार्यकाल में तो पाकिस्तान के दो टुकड़ कर दिए गए. मेघवाल ने कहा कि मोदी जिस प्रकार से सेना का राजनीतिकरण कर रहे हैं, उससे परेशान होकर सेना के बहुत से पूर्व अधिकारियों ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग को भी शिकायत की है. कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने कहा कि एक बार मुझे भी मौका देकर देखो तब पता चलेगा कि सोना खरा है या खोटा. वहीं दोनों नेताओं ने अपने काफिले के साथ क्षेत्र के गनोड़ा, सारोठिया, परावा, पारेवड़ा, उडवाला आदि गांवों का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Recommended