PODCAST: तीसरे चरण के मतदान में क्या रहा खास
  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (23 अप्रैल) को 15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. आज गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20 सीटों, यूपी की 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 14-14, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, ओडिशा में 6, पश्चिम बंगाल में 5, गोवा की सभी 2 सीटें, दादर नगर हवेली, दमन दीव व त्रिपुरा की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है. वहीं, तमिलनाडु की वेल्लौर सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गई थी.

इस बीच बंगाल के मुर्शिदाबाद के वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान हिंसक झड़प की खबरें हैं. इस झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. बंगाल में सुबह 10 बजे तक 17.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां से कुल 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही वोटिंग के दौरान टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान एक वोटर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हिंसक झड़प में टीएमसी के सात कार्यकर्ता जख्मी हो गए.

तीसरे चरण में राजनीति के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इसमें अमित शाह (गांधीनगर), मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी), आजम खान (रामपुर), जयाप्रदा (रामपुर), राहुल गांधी (वायनाड), वरुण गांधी (पीलीभीत), शरद यादव (मधेपुरा), पप्पू यादव (मधेपुरा), संबित पात्रा (पुरी), महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग) शामिल हैं.
Recommended