झुंझुनूं में दूल्हे-दुल्हन थे बेखबर लेकिन हो गई शादी

  • 5 years ago
दूल्हे को पता नहीं था कि वह घर दुल्हन लेकर लौटेगा और दुल्हन ने तो सोचा तक नहीं था कि वह आज ही बाबुल के घर से विदा होकर ससुराल चली जाएगी. यह शादी झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां क्षेत्र के गांव देवलावास में हुई. दूल्हे के परिजन यहां सगाई करने पहुंचे थे, मगर शादी ही कर दी गई.

Recommended