गोलियों की तड़तड़ाहट सुन दौड़े लोग, सिपाही कर रहा था अंधाधुंध फायरिंग
  • 5 years ago
A policeman firing in gram pachayat bhawan


झांसी। यूपी में झांसी जिले के मऊरानीपुर थानान्तर्गत रानीपुर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यह गोलियां चलाने वाला कोई और नहीं बलिक एक सिपाही है। वह ऐसा क्यों कर रहा था यह स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार उसे पकड़ लिया और थाने ले आई।

कन्नौज में तैनात सिपाही रामकृपाल शनिवार की रात अपने घर झांसी के रानीपुर आया हुआ था। रविवार की सुबह उसने अचानक ग्राम पंचायत भवन में जाकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जाकर क्षेत्रवासी वहां और देखा तो वह फायरिंग कर रहा। जबकि वहां दूसरी ओर से कोई नहीं था।

सिपाही ने लगभग 17 राउंड फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीण दहशत में आ गये। इसकी सूचना थाने की पुलिस को मिली। पकड़ने गई पुलिस पर भी सिपाहीं ने फायरिंग की। किसी प्रकार पुलिस ने लगभग दो घंटे मशक्कत के बाद किसी प्रकार उसे पकड़ लिया और उसकी सरकारी राइफल जब्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि सिपाही नशे का आदी है और नशा किया था।
Recommended