घर में सात दिनों से भूख-प्यास से तड़पती मिली महिला और बच्ची, पति फरार

  • 5 years ago
A woman and child found starving in a house


झांसी। यूपी के झांसी के सीपरी बाजार स्थित अत्रि गार्डन के पास रहने वाला एक व्यक्ति कई समय से अपने बीबी-बच्चों का लगातार उत्पीड़न कर रहा था। साथ ही उनके साथ मारपीट भी करता था। पिछले एक सप्ताह पूर्व वह युवक अपनी पत्नी व बच्चो को घर मे बंधक बनाकर भाग गया।

सोमवार को सीपरी प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा को सूचना मिली कि एक महिला व उसके बच्चे कई दिनों से घर मे बन्द हैं और भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एसआई, कॉन्स्टेबल सर्वेश मौर्या व महिला कांस्टेबल के साथ मकान पर पहुंचे ओर बंधक बनी महिला व बच्चो को मुक्त कराया।

Recommended