पर्यटन सीजन शुरू होते ही मनाली प्रशासन जाम से निपटने की कर रही है तैयारी

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में गर्मियों की आहट के साथ ही यहां पर्यटक की आमद होने लगी है. पर्यटक सीजन शुरू होते ही यहां ट्रैफिक जाम की समस्या भी गहराने लगती है. जाहिर सी बात है कि इससे आम जनता के साथ साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुल्लू-मनाली मार्ग पर तो कई बार घंटो जाम लगा रहता है. इन दिनों मनाली से नैरचौक के मध्य फोरलेन सडक का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसके चलते कई स्थानों पर सड़क तंग होने के कारण भी जाम लग जाता है. मनाली के एसडीएम अश्विनी कुमार से मनाली में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तैयार किए जा रहे प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मनाली में जाम की समस्या से निपटने के लिए इस बार अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है.

Recommended