अयोध्या। कहते हैं लालच बुरी बला है और इसी लालच में अयोध्या के सैकड़ों निवेशकों ने अपने करोड़ों रुपए गंवा दिए। अयोध्या में पैसा दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपए एक चिटफंड कंपनी डकार गई। लगभग 350 निवेशकों ने चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बताया जाता है कि 10 फ़ीसदी मासिक ब्याज व रुपये दुगना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।