सीएम ने विकास कार्यों को गति देने के लिए चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

  • 5 years ago
चुनाव आचार संहिता के कारण राज्य में कई विकास कार्य रुके हुए हैं. इसके लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है ताकि विकास कार्यो को गति दी जा सके. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों और गेस्ट हाउस आदि के काम किए जाने हैं. इसलिए चुनाव आयोग से अनुमति के लिए पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव हो गए हैं और आचार संहिता 27 मई तक रहेगी. ऐसे में तब तक विकास के काम नहीं किए जा सकेंगे. सीएम ने कहा कि इसीलिए कुछ काम करवाने के लिए अनुमति मांगी गई है.

Recommended