कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने BJP के बाबा बालकनाथ की योग्यता पर उठाए सवाल

  • 5 years ago
अलवर लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल होने के बाद प्रत्याशियों के आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने नामांकन में अपनी योग्यता 10वीं पास बताई है. इसके बाद बाबा बालकनाथ के मत्स्य यूनिवर्सिटी के चांसलर होने और छात्रों को चुनाव में शामिल होने के दबाव की बात सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने उन पर जमकर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने कहा बाबा बालकनाथ एक यूनिवर्सिटी के चान्सलर हैं और उनकी योग्यता मात्र 10वीं पास है. इससे बडा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिस यूनिवर्सिटी के चांसलर 10वीं पास हों उस यूनिवर्सिटी में छात्रों की पढ़ाई की क्या स्थित होगी.

Recommended