Lok Sabha Elections 2019 Phase 2: 12 राज्यों की 95 सीटों पर आज मतदान
  • 5 years ago
आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का दिन का है. आज 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए 16 सौ से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं. त्रिपुरा ईस्ट और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित कर दिए गए हैं. त्रिपुरा ईस्ट में खराब कानून व्यवस्था जबकि वेल्लोर डीएमके प्रत्याशी के दफ्तर से करोड़ों रुपए बरामद होने की वजह से मतदान टाल दी गई है. दूसरे चरण में यूपी 8, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 3 सीटें. महाराष्ट्र की 10 सीटें और तमिलनाडु की 38 सीटें शामिल है. जिन राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य आज तय होगा इनमें मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, फारुक अब्दुल्ला, दानिश अली, तारिक अनवर समेत तमाम दिग्जग शामिल हैं.
Recommended