जयपुर में 5 साल का विहान कला के माध्यम से मतदान के लिए कर रहा जागरूक

  • 5 years ago
कंप्यूटर और तकनीक के इस युग में बच्चे जहां मोबाइल, वीडियो गेम्स और कम्प्यूटर पर अपना समय बिताना पसंद करते है, वहीं गुलाबी शहर जयपुर के 5 साल का विहान अपनी आर्ट के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते नजर आ रहा है. जौहरी बाजार निवासी नन्हे आर्टिस्ट विहान ने मंडाला आर्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि सबका मतदान करना देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए मतदान अवश्य करें. विहान ने मंडाला आर्ट में एक ईवीएम भी बनाई है. साथ ही संदेश दिया है कि ईवीएम मशीन पर पूरा विश्वास करें और वोट का उपयोग करें. विहान ने अपनी आर्ट के साथ कविताओं के जरिए भी लोगों से वोट डालने की अपील की है.