VIDEO: बीजेपी विधायक ने की आजम खान को जूतों से मारने की बात

  • 5 years ago
bjp mla raghvendra pratap singh statement on azam khan

VIDEO: बीजेपी विधायक ने की आजम खान को जूतों से मारने की बात
सिद्धार्थनगर। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व भाजपा से डुमरियागंज के विधायक राधवेंद्र प्रताप सिंह ने आजम खान को जूते से मारने की बात कह डाली है। दरअसल, बीजेपी विधायक से एक आजम खान के जयाप्रदा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आजम खान को समय आने पर लात—घूसों, जैसे भी समझाना होगा, वैसे समझाया जाएगा।

Recommended