कोटा में भीमगंज मंडी थाने पर कांग्रेसी नेताओं ने किया जमकर हंगामा
  • 5 years ago
कोटा में मंगलवार को भीमगंज मंडी थाने पर कांग्रेसी नेताओं का जोरदार हंगामा किया. मामला पूर्व महापौर राकेश सोरल के साथ उनकी गैस एजेंसी पर रिटायर्ड कर्नल के बेटे से हुए विवाद का था. सोरल के साथ मारपीट का आरोप लगाकर लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर ही धरना दे दिया. पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेसी नेताओं से समझाने के बहुत प्रयास किए, लेकिन कांग्रेसी नेता नहीं माने. करीब ढाई घंटे बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और थाने पर से धरना समाप्त हुआ. पूर्व उप महापौर राकेश सोरल की गैस एजेंसी पर आए रिटायर्ड कर्नल नर्सिंग के बेटे की राकेश सोरल और उनके स्टाफ से किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी. जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , पीसीसी सदस्य डॉक्टर जफर मोहम्मद , कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और रिटायर्ड कर्नल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Recommended