मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार की बाइक एम्बुलेंस, जानिए इसकी खास बातें

  • 5 years ago
Bike Ambulance Made By engineering Student of Jhabua MP

झाबुआ। मध्य प्रदेश के 4 छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। इन छात्रों ने ऐसी बाइक एम्बुलेंस बनाई है, जो चार अटेचमेंट में किसी भी बाइक में फिट हो सकती है। इसे तैयार करने में महज 14 हजार रुपए का खर्च आया है।

बाइक एम्बुलेंस चारों छात्रों ने अपने फाइनल ईयर मेजर प्रोजेक्ट के लिए बनाई है। सकरी गलियों और ग्रामीण इलाकों में एम्बुलेंस के न पहुंचने की समस्या को देखते हुए इंजीनियरिंग के चारों छात्रों ने ऐसी बाइक एम्बुलेंस तैयार कर दी, जो किसी भी मरीज की जान बचा सकती है।

ये चारों छात्र झाबुआ स्थित डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्र हैं। बाइक एम्बुलेंस की खासियत यह है कि इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और फर्स्ट एड बॉक्स के रखने के साथ मरीज के लेटने तक की सुविधा दी गई है।

Recommended