ज्वालाजी से चंबा लाई गई माता की जोत का श्रद्धाभाव से किया गया विसर्जन

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के चंबा मुख्यालय में रावी नदी में नवरात्रों के दौरान ज्वालाजी से लाई गई जोत का विसर्जन किया गया. पिछले 9 दिनों तक लगातार चंबा के लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से माता की जोत को मंदिर में सजाकर इसकी पूजा अर्चना की और रामनवमी के बाद बड़ी ही श्रद्धा भाव के साथ मिलकर एक शोभायात्रा निकाली, जिसमें नाच, गाने, ढोल और नगाड़ों के साथ शहर के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया. शाम के समय इसे पवित्र रावी नदी में विसर्जित किया गया. यह प्रथा पिछले 45 सालों से चंबा के लोगों द्वारा निभाई जा रही है. नवरात्रि शुरू होने से पहले ज्वाला माता मंदिर से जोत को चंबा मुख्यालय लाया जाता है, वहां पर एक मंदिर में इसे स्थापित कर लगातार 9 दिन तक सभी लोग बड़े श्रद्धा भाव से इसकी पूजा करते हैं और दशमी के दिन इसे पवित्र रावी नदी में विसर्जित किया जाता है.

Recommended