देहरा में मकान जलकर राख, लाखों के गहने, नकदी व राशन भी आग की भेंट चढ़े

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के देहरा में पंचायत ढलियारा के गांव कस्वा कोहासन में एक मकान जलकर राख हो गया. यहां करीब साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा ली. मकान के साथ पशुशाला भी हुई राख हो गई. घर के सभी सदस्य पास ही कांगड़ी धाम एक कार्यक्रम में गए हुए थे. गनीमत रही कि गेंहू के खेतों में आग नहीं लगी, अन्यथा पूरा गांव खाक हो जाता. अजीत सिंह व सत्या देवी का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है.प्रशासन की तरफ से फोरी राहत 5-5 हज़ार रुपये नकदी, तिरपाल व कम्बल दिए गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी की बाल्टियां भर भर आग बुझाई.

Recommended