मिलिए उत्तराखंड की सबसे बुजुर्ग महिला रत्नदेई से, लोगों के लिए बनीं प्रेरणा

  • 5 years ago
उत्तराखंड के हरिद्वार संसदीय सीट में पड़ने वाले क्षेत्र रानीपोखरी में सबसे बुजुर्ग महिला रत्नदेई ने अपना मतदान किया. रत्नदेई की उम्र करीब 114 वर्ष है, हालांकि वोटर कार्ड में उनकी उम्र गलती से 109 वर्ष है. रत्नदेई ने अपने परिवार के साथ खुद चलकर मतदान स्थल पहुंची और मतदान किया. साथ ही लोगों से भी मतदान की अपील की. न्यूज़ 18 रत्नदेई के 114 जन्मदिन पर भी आपको स्पेशल खबर दिखा चुका है. इस दौरान रत्नदेई मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी. उन्होंने हरिद्वार लोकसभा के लिए सारनधर वाला पोलिंग बूथ पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. उनके परिवार वालों का दावा है कि उनकी उम्र 114 साल है, लेकिन उनकी उम्र गलती से वोटर कार्ड में 109 साल दर्शाई गई है.

Recommended