उदयपुर में एटीएस ने पकड़ा 600 किलो चांदी के जेवर

  • 5 years ago
उदयपुर एटीएस की टीम ने बुधवार की सुबह दो कारों की तलाशी लेकर 600 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए. एटीएस उदयपुर इंस्पेक्टर श्याम सिंह रतनू को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद टीम गठित कर नाथद्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर नाथद्वारा पुलिस के सीआई जितेंद्र आंचलिया ने एएसआई रविन्द्र सिंह व एएसआई बाबूलाल के साथ टीम बनाई . दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में गुंजोल चौराहे पर की नाकेबंदी दौरान गुजरात नंबर की एक कार उदयपुर की ओर से आती दिखी. कार की ली तलाशी तो कार में से चांदी के आभूषण निकले . इसी दरमियान राजसमन्द की ओर से आती कार को भी रोक कर तलाशी लेने पर तो उस कार से भी चांदी के जेवर मिले. कार सवारों पूछताछ में पता चला कि कानपुर में निर्मित चांदी के आभूषणों को राजकोट पहुंचाया जाता है. राजकोट में नगीनों का काम होता है. नगीनों के काम होने पर तैयार माल वापस लाया जाता है. पकड़ी गई चांदी का वजन करीब 600 किलोग्राम है.